Bihar Polytechnic Math ( संख्या पद्धति ) Objective Question 2022 || Polytechnic Entrance Exam 2022, Bihar Polytechnic Math number system objective question, Bihar Polytechnic Number System Question Answer in Hindi Pdf Download, बिहार पॉलिटेक्निक गणित का महत्वपूर्ण क्वेश्चन आंसर, संख्या पद्धति का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर, number system questions, number system questions practice, number system questions for ssc cgl, number system questions by sahil sir, number system question answer, number system questions for competitive exams, number system questions by gagan pratap, number system questions asked in ssc cgl, number system questions practice by rakesh yadav, number system questions in hindi
Bihar Polytechnic Math Question

Bihar Polytechnic Math ( संख्या पद्धति ) Objective Question 2022 || Polytechnic Entrance Exam 2022

Join For Latest Government Job & Latest News

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

दोस्तों अगर आप लोग बिहार पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा 2022 की तैयारी में जुटे हुए हैं और बिहार पॉलिटेक्निक  (Polytechnic Entrance Exam) का तीनों विषय का क्वेश्चन आंसर पढ़ना चाहते हैं तो आपको इस वेबसाइट पर मिल जाएगा तथा बिहार पॉलिटेक्निक गणित का महत्वपूर्ण क्वेश्चन आंसर (Bihar Polytechnic Math Objective Question) पढ़ना चाहते हैं तो नीचे बिहार पॉलिटेक्निक मैथ का संख्या पद्धति का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर (Bihar Polytechnic Number System Question Answer in Hindi Pdf Download) नीचे दिया गया है नीचे दिए गए प्रश्नों को अवश्य पढ़ें क्योंकि बिहार पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा 2022 के लिए बहुत महत्वपूर्ण है  Bihar Polytechnic Math Question Paper

Bihar Polytechnic Number System ( संख्या पद्धति ) Question Answer in Hindi Pdf Download


1. किसी संख्या के 3/5 एक तिहाई का 1/4, 145 है, तो संख्या का 13% क्या होगा ?

(a) 737
(b) 477
(c) 277
(d) 377

  (d) 377   


2. 530 अमरूदों का मूल्य 344.50 रुपये है 245 अमरूदों का आसन्नतः मूल्य क्या होगा ?

(a) 170 रु:
(b) 160 रु.
(c) 155 रु.
(d) 150 रु.

  (b) 160 रु.  


3. यदि 2.0251 x 10a = 202510 हो, तो a का मान क्या होगा ?

(a) 3
(b) 4
(c) 5
(d) 6

  (c) 5   


4. सीमा अपनी सम्पत्ति का 1/2 भाग बेच देती है। शेष का 1/2 भाग अपने एक भाई नीरज को देती है व अन्तिम शेष का 1/3 भाग अपनी बहन जुली को देती है। यदि जुली को कुल 12,500 रुपये की सम्पत्ति मिलती है, तो कुल सम्पत्ति का मूल्य क्या है ?

(a) 1,50,000 रु
(b) 1,40,000 रु
(c) 1,26,2000 रु
(d) 1,04,600 रु

  (a) 1,50,000 रु   


5. का मान क्या है ?

(a) 17/56
(b) 1/56
(c) 56/17
(d) 7/12

  (a) 17/56  


6. बच्चों के दल में 1250 आम बाँटे गए। प्रत्येक बच्चे को दल में कुल बच्चों की संख्या का दुगुना आम दिया गया। दल में कुल कितने बच्चे थे ?

(a) 25
(b) 625
(c) 45
(d) 50

  (a) 25   


7. ऐसे तीन क्रमागत धन पूर्णांक क्या होंगे जिनके कुल योग का वर्ग उनके वर्गों के योग से 214 अधिक हो ?

(a) 9, 10, 11
(b) 0, 1, 2
(c) 5, 6, 7
(d) 7, 8, 9

  (c) 5, 6, 7   


8. ³√3375 + √5625 x ⁴√625 ÷ √1225 का मान क्या होगा ?

(a) 108/7
(b) 185
(c) 180/7
(d) 7 /180

  (c) 180/7   


9. का मान क्या होगा ?

(a)   

(b)

(c) 1
(d) 0

(a)     


बिहार पॉलिटेक्निक गणित का महत्वपूर्ण क्वेश्चन आंसर

10. यदि x² + 1/x² = 18 हो, तो x – 1/x का मान क्या होगा ?

(a) 3
(b) 4
(c) 5
(d) 8

  (b) 4   


11. यदि x² + ax + b और x² + cx + d का समापवर्तक x + A है, तो A का मान क्या होगा ?

(a) b+d /a+c
(b) b-d /a-c
(c) a-c /b-d
(d) a+b /c+d

  (b) b-d /a-c  


12. संख्या 37052 में अंक 7 के स्थानीय मान और अंकित मान का अंतर निम्नलिखित में से कौन-सा होगा –

(a) 7045
(b) 6993
(c) 693
(d) 63

  (b) 6993   


13. संख्या 3465 में 4 के स्थानीय मान तथा संख्या 71245 में 7 के स्थानीय मान का योगफल होगा –

(a) 7040
(b) 70040
(c) 70400
(d) इनमें से कोई नहीं

  (c) 70400   


14. संख्या 913945 में 9 के दोनों स्थानीय मानों का अंतर बतावें –

(a) 899100
(b) 799100
(c) 10990
(d) इनमें से कोई नहीं

  (a) 899100  


15. यदि 1 * 3 * 6, 11 से पूर्णत: विभाजित हो जाती है, तो * के स्थान पर कौन-सा अंक होगा ?

(a) 6
(b) 5
(c) 2
(d) 1

  (b) 5   


16. पाँच अंकों 0, 1, 4, 3, 5 से बननेवाली पाँच अंकों की बड़ी-से-बड़ी तथा छोटी-से-छोटी संख्याओं का अन्तर क्या है ?

(a) 43965
(b) 3965
(c) 34965
(d) 43065

  (a) 43965   


17. वह संख्या कौन-सी है जिसे स्वयं से गुणा करने पर 365 से 4 कम आये ?

(a) 17
(b) 21
(c) 19
(d) 18

  (c) 19   


18. श्रेणी – 4, 2, 8 ….. का 19वाँ पद क्या होगा ?

(a) -112
(b) –40
(c) 104
(d) 112

  (c) 104  


19. यदि 1/3.718 = 0.2689 हो, तो 1/0.0003718 का मान होगा –

(a) 2689
(b) 3689
(c) 4689
(d) 5689

  (a) 2689   


संख्या पद्धति का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन आंसर

20. का मान है –

(a) 2
(b) 4
(c) 6
(d) 8

  (a) 2   


21. (92)² – (85)² किस संख्या से पूर्णतः विभाजित है ?

(a) 13
(b) 11
(c) 59
(d) 10

(c) 59    


22. आलोक को 2⁵. 9² लिखने को कहा गया, किन्तु उसने 2592 लिखा, 2⁵. 9² तथा 2592 के मानों का अन्तर है ?

(a) 3
(b) 2
(c) 1
(d) 0

  (b) 2   


गणित ( Math )
         ➤    अंकगणित (Arithmetic)
संख्या पद्धति (Number system)
लघुत्तम समापवर्त्य (L.C.M.)
महत्तम समापवर्तक (H.C.F)
वर्गमूल और घनमूल 
सरलीकरण (Simplification)
औसत (Average)
अनुपात तथा समानुपात
Indrajeet Kumar
मैं इंद्रजीत कुमार हूं. मैं Pragatishilclasses.com पर एक ब्लॉगर और सामग्री निर्माता हूं। मेरे पास विभिन्न क्षेत्रों में अनुभव है जिसमें सरकारी नौकरियों के अपडेट, नवीनतम समाचार अपडेट, खेल, सरकारी योजनाएं, गेमिंग, राजनीति, तकनीकी रुझान, वित्त, सरकारी नीतियां आदि सहित विभिन्न क्षेत्रों में वर्तमान घटनाएं शामिल हैं।
https://pragatishilclasses.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *